प्यार या शादी कर रहे हैं, प्यार हो चुका है या शादी हो चुकी है तो उसका मूलांक नंबर पता कर लें. मूलांक से किसी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. अगर आपको मूलांक निकालना नहीं पता है तो बता दें कि मूलांक जन्म तिथि को जोड़ने से मिलता है. जन्म तिथि 3 है तो मूलांक 3 होगा , अगर जन्मतिथि 15 है तो मूलांक 6 होगा. हम मूलांक अनुसार स्वभाव को समझकर अपनी मुश्किलें कम कर सकते हैं.
मूलांक 1 — यह सूर्य प्रधान व्यक्ति होते है
दिमाग के बहुत तेज़ होते है , स्वतंत्रता प्रिय व्यक्ति होती है
इनकी सिर्फ मूलांक 1 , 2 ,3 ,7 ,9 से पटती है.
उपाय- रविवार को सूर्य को जल चढ़ाएं.
मूलांक 2- यह चन्द्र प्रधान व्यक्ति होते हैं.
दोस्त या जीवनसाथी का मददगार और परवाह करने वाले होते हैं.
जल्दी समझौता कर लेते है सिर्फ 2, 3, 7 ,9 से पटती है
जल्दी धोखा नहीं करते हैं.
उपाय- सोमवार को दूध का दान करें.
मूलांक 3- यह गुरु प्रधान व्यक्ति होते हैं.
ज़रूरत से ज़्यादा चालाक और बहुत बोलते हैं. 2, 3 7 और 9 से पटती है
उपाय- गुरूवार को हल्दी का तिलक लगाएं.
मूलांक 4- यह राहु प्रधान व्यक्ति होते हैं
धोखा देने वाले होते हैं, इन पर विश्वास ना करें
मूलांक 4, 5 ,6 , 8 से पटती है.
उपाय- शनिवार को बरगद या पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं.
मूलांक 5- यह बुध प्रधान व्यक्ति होते हैं
अच्छे बुद्धिमान और तुरंत फैसला लेते हैं.
अपना भला सोचते हैं. 1, 4 ,5, 6 ,8 से पटती है
उपाय- बुधवार को दूर्वा घास अपने पास रखें.
मूलांक 6- यह शुक्र प्रधान व्यक्ति होते हैं.
दिल फेंकू रोमांटिक और खुश रहने वाले व्यक्ति
होते हैं और सुंदरता के पीछे भागते हैं, धोखा दे सकते हैं
इनकी सिर्फ 4, 5, 6 और 8 वालों से पटती है
उपाय- शुक्रवार को गुलाबजल डालकर मुंह धोएं.
मूलांक 7- यह केतु प्रधान व्यक्ति होते हैं
ये बहुत ज्यादा वफादार नहीं होते हैं.
इनकी 1 ,2 ,3 7 और 9 पटती है
उपाय- मंगलवार को कुत्ते को बिस्कुट खिलाएं.
मूलांक 8- यह शनि प्रधान व्यक्ति होते हैं.
इनको काम करने की बुरी लत होती है , अपने प्यार
या जीवन साथी का साथ नहीं देते है
इनकी सिर्फ 4 ,5 ,6 8 से पटती है
उपाय- शनिवार को काली उड़द दान करें.
मूलांक 9- यह मंगल प्रधान व्यक्ति होते हैं
अनुशासन को मानने वाले ,रौबीले व्यक्ति होते हैं
आत्मविश्वास बहुत होता है ,सच्चे दोस्त या जीवन साथी होते हैं
कभी धोखा नहीं देते हैं लेकिन बचके रहना -राहु की दृष्टि मंगल पर है
इनकी 1 ,2 ,3 ,7 ,9 से पटती है
उपाय- लाल वस्त्र पहनें.
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)