मौजूदा नौकरी-व्यापार बदलना चाहते हैं तो करें ये उपाय

आप अपनी मौजूदा नौकरी -व्यापार से संतुष्ट ना हों,सैलरी अच्छी ना हो. बॉस का रवैया पसंद ना हो या प्रमोशन नहीं हो रहा हो. काम का बहुत बोझ हो या बॉस छुट्टी देना नहीं चाहता हो या फिर आपका टारगेट पूरा ना हो रहा हो. बॉस रोज आपको झाड़ता हो तो आप दूसरी अच्छी नौकरी की तलाश करोगे. आपका व्यापार नहीं चल रहा है. घाटे और कर्ज़ से परेशान हैं. मार्केट डाउन है मुनाफा नहीं हो रहा है तो आपको ये उपाय करने चाहिए.

सूर्य बुध वृष राशि में है. चन्द्रमा वृश्चिक राशि में है. सूर्य बुध और चन्द्रमा का समसप्तक योग बना है. इस संयोग में उपाय करने से लाभ होगा.

नौकरी-व्यापार बदलने के उपाय करें

बुधवार  का व्रत करें या चन्द्र पूजा करें

चंद्रमा को जल दूध का अर्घ्य दें

सुबह तांबे के लोटे से सूर्य को जल दें

तांबे के लोटे में लाल मिर्च बीज और लाल सिंदूर डालें

बुधवार  को हरे  वस्त्र जरूर पहनें.

अपनी मौजूदा नौकरी बदलना चाहते हैं तो क्या करें

जब तक नई नौकरी पक्की ना हो. न्यू अपॉइंटमेंट लेटर ना मिल जाय

तब तक पुरानी नौकरी ना छोड़ें

तब तब पुराने ऑफिस में झगड़ा या गुस्सा ना करें

मन लगाकर काम  करें –कलीग से नौकरी की कमियां ना निकालें

मीटिंग में आपकी बात ना सुनी जाय तो भी कभी ना झल्लाएं

नई नौकरी के ऑफर के लिए चुपचाप उपाय करें

नौकरी का कारक ग्रह शनि होता है

लगातार  शनि पूजा करें

शनि मन्दिर में काले तिल और सरसों तेल चढ़ाएं

गरीब को भोजन कराकर दुआएं लें

सरसों तेल का काजल बनाकर अपनी आखों में लगाएं

शनिवार को काले वस्र पहनें

नया व्यापार शुरू करने के लिए क्या करें?

आप अपने पुराने व्यापार से संतुष्ट नही होते है

आपकी लगाए धन अनुसार मुनाफ़ा  नही मिलता  है

उधारी और क़र्ज़ बढ़ रहा है

काम भी आप सबसे ज्यादा करते हो

मुनाफे के नए व्यापार  शुरू करने के लिए उपाय

नौकरी व्यापार में बरकत के लिए क्या करें

तिजोरी या अलमारी  हरे रंग से  रंग लो

तिजोरी या अलमारी  में लाल कपड़ा बिछाकर

गणेश लक्ष्मी जी की स्थापना करो

उपाय

गणेश  चालीसा का पाठ करो

बुधवार  को अपने  मुख्य दरवाजे पर तिल के तेल  का दीपक जलाओ

गणेश  जी को लडडू  का प्रसाद चढ़ाओ.

अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)