20 जून योगिनी एकादशी के दिन, इन उपायों से करें श्री हनुमान जी की पूजा

हिन्दू पंचांग के अनुसार ये आषाढ़ मास का महीना है और इस महीने के कृष्ण में होने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। ये एकादशी २० जून को है अर्थात मंगलवार के दिन। इस बार एकादशी मंगलवार को होने के कारण इस दिन श्री हरी की उपासना के साथ-साथ यदि हनुमानजी के उपाय किये जाए तो सभी बढ़ाएं तुरंत ख़त्म होती है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार यदि पुरानी परम्पराओं से श्री हनुमान जी की पूजा की जाये तो श्री हरी के साथ-साथ हनुमान जी भी खुश होते हैं। इसलिए आइये जानें उन उपायों के बारे में।

उपाय:

१) किसी मंदिर में जाकर हनुमान जी के समक्ष सिंदूर, लाल धागा, चावल अर्पित करें और नारियल पर स्वस्तिक चिन्ह बनाकर उसे हनुमान जी को अर्पित करें। तत्पश्च्यात हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे बुरे समय का अंत होगा। धन लाभ के योग बनेंगे।

२) यदि हनुमान जी की पूजा न कर पा रहें है तो श्री हनुमान जी को लाल, पिले फूल अर्पण करें जैसे कमल, गुलाब, गेंदा या सूर्यमुखी का फूल। इन उपायों से सभी दुखों का अंत होगा और सुख प्राप्त होंगे।

३) हनुमान मंदिर में गाय के शुद्ध घी से बनें प्रसाद चढ़ाएं। तत्पश्च्यात उसे मंदिर में स्थित भक्तों को अर्पित करें और खुद भी ग्रहण करें। इस उपाय से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं। तथा दुःख दूर होते हैं।

४) एकादशी के दिन सूर्यास्त के बाद हनुमानजी के सामने चार मुखों(चौमुखा) दीपक जलाएं। अर्थात जिस दीपक में चार बत्तियां चार दिशाओं में राखी जाती है। इस उपाय से घर-परिवार की समस्त परेशानियां ख़त्म होती है।

 

ये समस्त जानकारियां ज्योतिष शास्त्र के अनुसार है|

अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से |  अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)