आजकल करीब 30 से 40प्रतिशत लोग पितृ दोष, ग्रहण दोष,काल सर्प दोष आदि दोष से पीड़ित हैं, जो अक्सर जीवन की उठा पटक से परेशान होकर किसी अज्ञानी ज्योतिष या पण्डित के बहकावे मे आकर किसी भी स्थान पर पूजा करवा लेते हैं। कुछ अज्ञानी पण्डित तो काल सर्प की पुजा घर मे भी करवा देते हैं ।
कालसर्प की पूजा का विधि विधान होता हैं, साथ ही जिसे काल सर्प नही हो उसे पूजा नही देखना चाहिये ,ना ही पूजा प्रांगण मै बैठना चाहिये ।घर के भीतर कभी काल सर्प की पूजा नही होती हैं ।
आइये पहले समझे की कालसर्प का जीवन मै क्या असर होता हैं ।
- बुरे स्वप्न आना
- अकारण मन में भय होना
- रातों में डरना
- नींद में चमकना
- सर्प दिखाई देना
- मृत्यु देखना
- किसी साये का पास में खड़े होने का आभास होना
- सफलता के अंतिम पड़ाव में पहुँचने के बाद विफलता
- अनचाही बात पर विवाद बढ़ना
- शत्रुओं की संख्या वृद्धि
- किसी असाध्य रोग का ईलाज होने पर भी फायदा न होना इत्यादि
ये सब कालसर्प योग को दर्शाता है ।
अब आते हैं कालसर्प के बारे मे जानते हैं, वैसे पुराने गर्न्थो मै काल सर्प की विवेचना नही दर्शाई हैं, पर कुछ ग्रन्थ कहते हैं की पितृ दोष ही कई बार काल सर्प का रूप होता है| खैर आजकल काल सर्प की पूजा हर शहर जँहा आसपास नदी हो की जाने लगी हैं । हर पण्डित ,ग्यानी अपने अनुसार काल सर्प की पूजा करवाने लग गए हैं ।
कुंडली मे राहु केतु के अंश,उनकी स्थिति, उनकी दृष्टि आदि देखकर ही कालसर्प की पूजा करवाना उचित रहता हैं । अक्सर देखा गया की कालसर्प दो चरणों मै होता हैं उत्तरार्ध और पूर्वार्ध।
कभी कभी इंसान 35 वर्ष तक की आयु तक धन दौलत ऐश आराम की जिंदगी गुजारता हैं, और अचानक फुटपाथ पर आ जाता हैं । और कोई 35 वर्ष तक फटेहाल रहता हैं अचानक समय बदलता और करोड़ो मै खेलने लगता हैं । राहु केतु रहस्यमयी ग्रह हैं, जिस पर कई ज्योतिषियों ने कई बार विवेचना की लेकिन जैसे समुद्र का कोई अंत नही पा पाता वैसे ही इन्हें समझ पाना मुश्किल हैं ,क्योंकि एक इंसान देव हो सकता हैं ,या राक्षस हो सकता हैं । यंहा स्थिति पृथक हैं राहु केतु राक्षस हैं पर अमृत पान का सेवन कर कुछ गुण देव के भी पा लिए हैं ।
क्या आप जानते हैं की जिन पर राहु केतु प्रसन्न हो जाए उन्हें राजनीति की सबसे ऊँची पायदान पर ले जाने से कोई रोक नही सकता,सट्टे का किंग,गढ़ा हुआ धन आदि का मालिक बना देता हैं ये ग्रह ।
अब आज का लेख बढ़ा हो रहा हैं, आगे बताउंगी की क्यों कालसर्प की पूजा जा सही असर नही हो पा रहा । कालसर्प पूजा के बाद किन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिये । क्या आप जानते हो की खान पान की प्रक्रिया से भी और किस दिन काले नीले कपड़े नही पहनने से भी काल सर्प दोष दूर होता हैं ।
अपनी कुंडली हमारे विषेशज्ञ पंडितो को दिखाए निःशुल्क एवं जाने आपकी कुंडली में कालसर्प योग है या नहीं साथ ही साथ मुक्ति के उपाए भी कॉल करे +91 9009444403 या फिर व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर हमे सन्देश (Message) भेजे|
हमारे यहां कालसर्प दोष शांति हेतु अनुष्ठान भी करवाए जाते है उज्जैन एवं नासिक में| बुक करें आपकी पूजा बिना किसी परेशानी के|