नारियल एक ऐसा फल है जिसका कई तरहों से उपयोग किया जा सकता है एवं इसका एक एक भाग उपयोग में लाया जाता है| नारियल के वृक्ष की पत्ति शाखाओ से लेकर उसका फल तथा वृक्ष से बचने वाला वेस्ट हर चीज का उपयोग होता है इसलिए नारियल को वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक रूप से बहुत ही उपयोगी माना गया है|
नारियल हिन्दू धर्म में एक अलग ही स्थान रखता है कोई भी पूजा या शुभ कार्य हो नारियल जरूर रखा जाता है एवं नारियल की पत्तिया भी हर पूजा में रखी जाती है| हमारी संस्कृति में इसका एक अलग ही महत्त्व है इसे बहुत ही शुभ, पवित्र, और कल्याणकारी माना गया है| हमारे घरो में होने वाली समस्त पूजाओ में, मंदिरो में, भगवान के भोग में, हवन, यज्ञ, भेंट, मंगल कलश आदि में इसका प्रयोग किया जाता है| आज हम आपको बतायेगे की इतने उपयोग होने के बाद भी नारियल के कुछ ऐसे गुण है जो आपका भाग्य संवार सकते है –
कंगाली दूर करने का उपाय
श्रीगणेश एवं माता महालक्ष्मि जी को धन-सम्पती के देवता कहा जाता है| अपनी गरीबी दूर करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार प्रातः स्नान करने के बाद एक नारियल ले कर धन के देवी देवता गणपति जी एवं माँ महालक्ष्मि जी की श्रद्धा पूर्वक पूजा करे तत्पश्चात उस नारियल की आपके पैसे रखने के स्थान पर रख दे| फिर रात्रि पहर में उस नारियल को आपकी तिजोरी से बहार निकालकर किसी मंदिर जा कर नारियल गणपति जी को अर्पित कर दे| यह विधि ५ शुक्रवार तक करे आपकी धन-सम्पती से जुडी साडी समस्याओ का समाधान हो जायेगा|
व्यापार में हो रहे घाटे से बचने का उपाय
अगर आपका व्यापार ठीक से चल नहीं रहा हो हर वक्त कोई नई कोई घाटा हो रहा हो तो गुरुवार के दिन एक नारियल सवा मीटर पिले वस्त्र में लपेटकर उसके साथ एक जनेऊ का जोड़ा एवम सवा पाव मीठा साथ में रख कर पास के किसी अच्छे से विष्णु मंदिर में अपनी समस्या के समाधान की प्राथना करते हुए संकल्प करके चढ़ा दे ये उपाय करने के तुरंत बाद नही आपको आपके व्यापार में सुधर दिखाई देगा|
कर्ज मुक्ति का उपाय
शनिवार के दिन प्रातः काल में स्नान करने के बाद अपने शरीर की लंबाई के बराबर एक काला धागा ले एवं उस धागे को एक नारियल पर अच्छे से लपेट दे| अपने कर्ज से मुक्ति के लिए इसका पूजन करें एवं उसे किसी पवित्र नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे| ऐसा कहा जाता है जितनी दूर वो नारियल जाता जायेगा आपका कर्ज भी आपसे उतना ही दूर होता जायेगा|
ये समस्त जानकारिया ज्योतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है| आपकी कुंडली दिखा कर ही इन बताये प्रयोगों को करे|
अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी है जिस से आप मुक्ति चाहते है या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से| हमे कॉल (Call Us) करे +91 9009444403 पर या व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे वो भी निःशुल्क|
नोट:- मुफ्त सलाह (Free Consultancy) समाधान का समय दोपहर १२:०० से २:०० बजे तक |