नवरात्री में प्रतिदिन करें अलग अलग चीजो का उपाय जिससे आपकी गरीबी हो जाएगी दूर | विशेष टूर पे कन्याओ की विशेष प्रकार की पूजा की जाती है जिससे गरीबी से छुटकारा मिल जाता है | आइये जानते है इनके बारें में …
नवरात्र प्रदीपदा– प्रतिपदा में कन्याओ को फूल देना शुभ माना जाता है | साथ ही, कोई एक श्रृंगार सामग्री जरूर दें | यदि आप माँ सरस्वती को खुश करना चाहते है तो सफ़ेद पुष्प माता को चढ़ाएं | और यदि आप कोई सुख-सुविधा पाना चाहते है तो लाल फूल चढ़ाएं |
नवरात्र द्वितीय– इस दिन कन्याओ को फल देकर इनकी पूजा करें | माँ दुर्गा की कृपा से सभी सुख-सुविधा पाना चाहते है तो लाल या पीला रंग के फल कन्याओ को दें | देवी की ख़ुशी के लिए केले या नारियल कन्याओ को दें |
नवरात्र तृतीया– नवरात्री के तीसरे और चौथे दिन तृतीया तिथि रहेगी | इन दिनों में कन्याओ को मिठाई देना चाहिए | इस दिन कन्याओ को अपने घर में खीर, हलवा या केशरिया चावल खिलायेगे तो बहुत शुभ रहता है | इससे देवी माँ अतिप्रसन्न होती है |
नवरात्र चतुर्थी– इस दिन कन्याओ को वस्त्र देने का महत्व है | अपनी इच्छा अनुसार कन्याओ को पूरी ड्रेस दे सकते है | यदि आप पूरी ड्रेस नही दे सके तो रंग-बिरंगे रिबन भी दे सकते है |
नवरात्र पंचमी– सौभाग्य और संतान पाने के लिए इस दिन छोटी कन्याओ को पांच प्रकार की शृंगार सामग्री दे सकते है | इनमे बिंदिया, चूड़ी, मेहँदी, बालों के लिए क्लिप्स, काजल, नेलपॉलिश, पाउडर आदि या अपनी इच्छा अनुसार जो भी हो वो दें सकते है |
नवरात्र षष्ठमी– इस दिन आप छोटी बच्चियों को खेल और मनोरंजन की सामग्री दे सकते है | जिससे उनका मन खुश हो | इस उपाय से देवी माँ बहुत प्रसन्न होगी |
नवरात्र सप्तमी– इस दिन माँ सरस्वती की कृपा पाने के लिए कन्याओ को शिक्षण सामग्री देना चाहिए | कलम, कॉपी, पेंसिल, ड्रॉइंग बुक्स, वाटर बोटल, कलर बॉक्स. लांच बॉक्स आदि दे सकते है |
नवरात्र अष्टमी– अष्टमी को किसी छोटी कन्याओ का खुद अपने से हाथो से श्रृंगार करें तो देवी माँ विशेष आशिर्वाद देती है | इस दिन कन्याओ के पैरो पर चावल, फूल, और कुमकुम, जरूर लगाएं | कन्याओ को भोजन कराएं और पूजा में दक्षिणा जरूर देवें |
नवरात्र नवमी– नवरात्र के अंतिम दिन में कन्याओ को खीर-पूरी खिलानी चाहिए | उनके पैरों को महावर (अलता) और हाटों में मेहँदी लगाने से देवी पूजा पूर्ण होती है | यदि आप घर में हवन का आयोजन किये है तो कन्याओ के हाथों से हवन समिधा जरूर डलवाये |
Book online Pandit for Navratri call us +91 9009444403
ये समस्त जानकारियां जयोतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है | आपकी कुंडली दिखा कर इन बताये प्रयोगों को करे |
अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से एवं अगर किसी भी तरह की परेशानी है जिस से आप मुक्ति चाहते है या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)