नए साल आने में सिर्फ कुछ दिन और बाकि हैं और हम सभी चाहते है की हम सबका आने वाला नया साल अच्छा हो, आर्थिक और शारीरिक तौर पे। इस साल की अन्त्तिम आमावस्या २८ और २९ दिसंबर को है। आज हम जानेंगे की इस अमावस्या क्या उपाय करें की हमारे आने वाले नए साल 2017 सबसे लाभकारी हो।
१) इस अमावस्या में सबसे पहले शनि देव के लिए किसी भी एक चीज जैसे तिल, काली उड़द की दाल, काले तिल, लोहे से बानी कोई धातु, कला कपड़ा किसी का भी दान करें। शास्त्रों में कहा गया है की दान करने से धन की शुद्धि होती है।
२) अगर आपके आस-पास कोई तालाब या कोई भी जलीय स्रोत है और समय मछलियां है तो उन्हें गेहूं के आटे की गोली बनाये उर उसे उन मछलियों को खिलाएं।
३) अमावस्या के दिन सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा दोनों की प्रवृत्ति बराबर रहती है। इसलिए इस दिन अगर हो सके तो आप घर पे ध्यान कर सकते हैं। ध्यान रहें की इस दिन क्रोध न करें, घर में कोई भी झगड़ा न करें। और कोशिश करें की अनैतिक काम या बुरे काम न करें। इस दिन नकारत्मकता आप पे हावी हो सकती है। इसलिए अपने मन को स्थिर रखें।
४) इस दिन श्री हरी का ध्यान करें और उनके नाम का ध्वज मंदिर में लगवाएं। इससे माँ लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।
५) इस तिथि को पितर देवताओं की पूजा करनी चाहिए। ये दिन इनकी पूजा के लिए अच्छा माना जाता है। इस दिन पितरों के निमित्त दूध का दान किसी गरीब व्यक्ति को करें।
६) अमावस्या के दिन मंदिरों में अनाज, झाड़ू का दान करें। हो सके तो इस दिन ब्राह्मण को भोजन भी करा सकते हैं।
७) अपने अंदर सकारात्मकता बनाने के लिए शिवलिंग को जल चढ़ाएं। काले तिल और दूध चढ़ाएं।
८) इस दिन पीपल को जल का अर्पित करें। तत्पश्च्यात इसकी सात बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से शनि, राहु, और केतु से होने वाले हानिकारक प्रभाव दूर होते हैं।
९) हो सके तो एक निम्बू ले और उसके चार भाग करें और किसी भी चौराहे पर चारों ओर एक-एक टुकड़ा फेंक दे। ऐसा करने से घर पे पड़े बुरी नजर का साया खत्म हो जाता है।
ये समस्त जानकारियां शास्त्रों के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है |
अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)