शाम के समय भूल के भी न करें ये काम, वरना नहीं होगी माँ लक्ष्मी की कृपा

हमारे शास्त्रों में अलग-अलग समय में अलग-अलग कामों को करने से मना किया गया है। आज हम जानेंगे की किस काम को हमें शाम के वक्त नही करने चाहिए। क्योंकि इससे घर में सुख-समृद्धि का वास नहीं रहता है। ईश्वर की कृपा नहीं मिलती और कड़ी मेहनत के बाद भी हमें सिर्फ हार का सामना करना पड़ता है।

 

१) सबसे पहला कार्य जो हमें शाम के वक्त नहीं करना चाहिए वो है झाड़ू लगाना। अगर हम झाड़ू शाम के वक्त लगाते हैं तो घर में व्याप्त सकारात्मक ऊर्जा झाड़ू देने के साथ-साथ बाहर निकल जाती है। और शास्त्रों में कहा गया है की अगर हम शाम के वक्त झाड़ू देते है  तो माँ लक्ष्मी घर से चली जाती है और दरिद्रता प्रवेश करती है। इसलिए जब भी शाम में सफाई करनी  हो तो शाम होने के कुछ समय पहले ही कर ले।

२) अगर हम अपने घर में शाम के वक्त भी अगर तुलसी में जल अर्पित कर रहे है तो ऐसा न करें। तुलसी में जल डालने का उत्तम समय प्रातः काल होता है। ध्यान रहें शाम के समय तुलसी के पत्तों को भी न तोड़े।

३) कभी भी किसी स्त्री का अपमान बिलकुल न करें। उनसे हमेशा अच्छा व्यवहार करें। स्त्रियों का अपमान करना हमें पाप का भागीदार बना देता है।

४) शाम के समय घर में शांति बनाये रखे। कोई भी झगड़ा या मनमुटाव न करें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी उस घर में प्रवेश नहीं करती है। हमेशा अपने गुस्से पे संयम रखें।

५) शाम के समय निद्रा न ले। अगर शाम के समय हम सोते हैं तो शास्त्रों के अनुसार माँ लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और वो उस घर में प्रवेश नहीं करती हैं। हो सके तो निद्रा के जगह पे ध्यान कर सकते हैं, इससे हमारी नींद भी पूरी हो जाएगी और भगवान की पूजा भी हो जाएगी। शास्त्रों अनुसार अगर हम 20 मिनट ध्यान करते हैं तो हमारी लगभग २ से ३ घंटे की नींद पूरी हो जाती है। वैज्ञानिक तौर पे कहा जाय तो शाम के वक्त अगर हम सोते हैं और अगर हम पूरी तरह से स्वस्थ है तो हम मोटापा का शिकार हो सकते हैं।

 

 

ये समस्त जानकारियां शास्त्रों के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है |

अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से |  अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us+91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)