हमारे पास कई शास्त्र मौजूद है जो हमें हमारे पूर्व काल से लेके भविष्य काल तक के बारे में बताते हैं। न्यूमरोलॉजी यानि अंक ज्योतिष जिससे से भविष्य के बारे में कई सारी जानकारियां प्राप्त की जा सकती है। आज हम जानेंगे किस प्रकार अपने जन्म तारीख से अपने भाग्योदय के बारे में जान सकते है।
अंक ज्योतिष के माध्यम से अपने भाग्योदय के बारे में जानने के लिए हमें अपने जन्म तारीख से मूलांक पता करना होगा। मूलांक निकलने के लिए यदि हमारी जन्म तिथि 1 से 9 के बीच है तो यही हमारा मूलांक होगा। और यदि हमारी जन्म तिथि 10 से 31 के बीच है तो इन दोनों अंकों का जोड़ हमारा मूलांक होगा, जैसे- यदि जन्म तारीख 23 है तो मूलांक होगा 5।
मूलांक 1:
अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक के व्यक्ति के लिए भाग्यशाली वर्ष 22वां होगा। 22 वें साल में ही इन्हें सफलता मिलने लगती है एवं धन लाभ की प्राप्ति होती है।
मूलांक 2:
इस मूलांक वालों के लिए उनका भाग्य वर्ष उनका 24 वां साल होगा। अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक वाले लोगों को उनका 24 वां साल शुभ फल व् उन्नति प्रदान करती है।
मूलांक 3:
अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक वालों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि उनके भाग्य के सितारे उनके 32 वें साल पे उदय होंगें।
मूलांक 4:
अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक वालों के लिए भी उनका भाग्योदय साल 36 व् 42 वां साल होगा।
मूलांक 5:
अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक वालों के लिए भी उनका भाग्योदय वर्ष 32 वां साल होगा।
मूलांक 6:
अंक ज्योतिष के अनुसार 25 वें साल में इस मूलांक वालों के सफलता का रास्ता खुलेगा। उन्हें उन्नति व सफलता मिलेगी।
मूलांक 7:
इस मूलांक वालों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि ज्योतिष के अनुसार 38 व 44 वां वर्ष उन्हें शुभ फल प्रदान करेगा।
मूलांक 8:
इस मूलांक वालों की किस्मत उनके 36 व 42 वें साल में चमकेगी। उन्हें उनके जन्म के 36 व 42 साल पुरे होने के बाद धन लाभ की प्राप्ति होगी।
ये समस्त जानकारियां न्यूमरोलॉजी के अनुसार है|
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)