गृह प्रवेश पूजा

नया घर ज़िंदगी का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट होता हैं, तो गृह प्रवेश भी पूरी विधि विधान से होना चाहिए ताकि इस नए घर में आपकी जिंदिगी में खुशियाँ ही खुशियाँ आये और सभी प्रकार के दुःख, दर्द तथा बाधाएँ आपके घर से हमेशा दूर रहे।
.
गृह प्रवेश के समय श्री गणेश पूजा, नवग्रह पूजा (नौ ग्रहों की पूजा) तथा वास्तु भगवान पूजा करना आपके नए घर में खुशहाली व सुख समृद्धि लाता है। साथ ही इसमें रहने वाले सदस्यों के जीवन में शांति, अच्छी किस्मत और सद्भाव लाता है।
.
गृह प्रवेश पूजा व मुहूर्त की शुभ तिथियों से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 📲 +91-900-9444-403 या कॉलबैक के लिए अपना मोबाइल नंबर कमेंट करें..!
.
गृह-प्रवेश पूजा बुक करने के लिए विजिट करें 🌍 www.mypanditg.com/shop/griha-pravesh-puja