6 मई यानि शनिवार के दिन इस बार एकादशी है जिसे मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार एकादशी शनिवार होने के कारन इस दिन श्री हरी की उपासना के साथ-साथ यदि शनि के उपाय किये जाए तो उत्तम साबित हो सकता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस शनिवार किये गए उपायों से शनि के दोष कम होते हैं। आइये आज हम इसी उपायों के बारे में जानेंगे।
शनिवार के उपाय :
१) शास्त्रों में उल्लेखित कथा के अनुसार एक बार शनि देव और राम भक्त हनुमान के बीच द्वन्द हुआ जिसमें शनि देव हनुमान जी से पराजित हो गए। उसके बाद उन्होंने हनुमान जी से कहा की जो मनुष्य आपकी सच्चे मन से पूजा करेगा वो हमेशा शनि दोष से मुक्त रहेगा। उसके ऊपर शनि के दोषों का कोई प्रभाव नहीं होगा। इसलिए शनिवार के दिन यदि हनुमान जी की पूजा की जाए तो शनि के दोषों का प्रभाव कम होता है।
२) इस दिन किसी को तेल का दान करें। किसी शनि देव की मंदिर में जाकर उन्हें तेल अर्पित करें।
३) काला तिल, काली उड़द और लोह पदार्थ ये सब शनि के प्रिय हैं। इसलिए शनिवार के दिन किसी गरीब परिवार को काला तिल, काली उड़द या लोहे के बर्तन दान करना चाहिए।
ये समस्त जानकारियां शास्त्र के अनुसार है|
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)