हमेशा हमारे आस-पास कई सारे घटनाएं होती है उनमे कुछ ऐसे भी होते हैं जो भविष्य में होने वाले चीजों की तरफ संकेत देती हैं। इसलिए आज हम ऐसे कुछ होनी के बारे में पढ़ेंगे जो हमें भविष्य की चीजों के बारे में बताती है।
१) हम हमेशा कुछ खरीदते तो है लेकिन यदि घर या दुकान की के सामान खरीदते वक्त यदि छींक आती है तो ये शुभ माना जाता है। उस समय ख़रीदे गए सामान से लाभ होता है।
२) यदि किसी जरुरी काम से बाहर जा रहे है और उस समय नेवला आपको दिखाई दे तो उसका दिखना शुभ माना जाता है। उस काम के प्रति अच्छी खबर मिलने की संभावना मिलती है।
३) यदि परिवार का कोई सदस्य महत्वपूर्ण काम से बाहर जा रहा हो और उसके जाने के तुरंत बाद झाड़ू लगाना उस सदस्य की सफलता का संकेत देता है।
४) महत्वपूर्ण काम पे जाते वक्त यदि घर से बाहर कुत्ता बैठा हो तथा उस घर से निकल रहे व्यक्ति को देख कर दंग होता है तो यह अशुभ होता है।
५) यदि घर से बाहर जाते वक्त किसी ने छींका है तो किसी काम में अड़चनें आने की संभावना होती है।
६) यदि घर में कुत्ता है और वो कार के अंदर-बाहर कार रहा है और अंदर में बार-बार भोंक रहा है तो ये किसी घटना या दुर्घटना होने का संकेत होता है।
७) सोते वक्त और सुबह उठते ही यदि किसी की छींके सुनाई दे तो ये भी अशुभ माना जाता है।