अगर कल करेगे लक्ष्मी जी के ये उयाये तो आप पर होगी धन की बारिश

Dhan-Barsha

जैसा की आप सभी जानते है की सावन का पवित्र महीना चल रहा है| इस महीने में हम शिव जी को प्रसन्न तो कर ही सकते है साथ ही कल ऐसा पवित्र दिन है जब आप लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर सकते है| कल के दिन आप लक्ष्मी जी को प्रसन्न करके धन लाभ के बहुत सारे योग बना सकते है| लक्ष्मी जी आपको धन प्राप्ति के साथ साथ जमीन संबंधी लाभ भी करवा सकती है|


कल (2 अगस्त) श्रावण मास की अमावस्या है। इसे हरियाली अमावस्या कहते हैं। इस बार हरियाली अमावस्या पर धन लाभ के लिए बहुत ही शुभ योग बन रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार, ये अमावस्या मंगलवार को होने से भौम अमावस्या का योग बन रहा है, जो जमीन-जायदाद संबंधी लाभ देता है। साथ ही इस दिन पुष्य नक्षत्र भी रहेगा।

 
भौम अमावस्या व पुष्य नक्षत्र के योग में धन संबंधी उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा साधक पर बनी रहेगी और पैसे से संबंधित उसकी हर समस्या दूर हो सकती है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कल कौन से उपाय करें

  • कल मंगलवार की शाम को मां लक्ष्मी जी की पूजा करें| मां लक्ष्मी के चरणों में ७ कौड़ियां रखें| रात को १२ बजे के बाद इन कौड़ियों को घर में गाड़ दें| इससे जल्दी ही आपकी धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो सकती है|
  • जैसा की हम दिवाली पर लक्ष्मि जी की पूजा के समय करते है वैसे ही लक्ष्मी जी की पूजा में चंडी के सिक्के भी रखे| बाद में इन्हें अपनी तिजोरी में रख दें| आपकी तिजोरी पेसो से भरी रहेगी|
  • लक्ष्मी जी हमेशा ही कमल के फूल पर विराजमान रहती है इसलिए सुबह लक्ष्मी मंदिर में जाये और माँ लक्ष्मी को कमल के फूल व सफ़ेद मिठाई अर्पित करें| इससे धन लाभ के योग बनेगे|
  • दक्षिणावर्ती शंख में केसर मिला दूध भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें| इससे भी माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और साधक को मालामाल कर देती है|
  • लक्ष्मी जी चांदी की चीजो से बड़ी जल्दी प्रसन्न होती है| इसलिए कल शुभ मुहूर्त में चांदी से बानी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति तिजोरी में रखे| इनकी पूजा से घर में धन की कमी नहीं होगी|
  • शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाए| उसमे थोड़ी केसर भी डालें| इससे रुक हुआ धन आने के योग बनते है|
  • शाम को पीपल के पेड़ के पास पंचमुखी दीपक जलाये और मां लक्ष्मी से प्राप्ति के लिए प्रार्थना करे| यह चमत्कारी उपाय है|
  • शीयंत्र की पूजा करें| बाद में इसे अपने पूजा स्थान पर स्थापित कर दे| इससे भी धन लाभ की सम्भावना बनती है|
  • माता लक्ष्मी के मंदिर में कमल गट्टे की माला अर्पित करे| इस उयाये से मां लक्ष्मी आप पर जरूर प्रसन्न होगी|
  • अगर आप कर्ज़े से परेशान है तो किसी लक्ष्मी मंदिर से पानी लाकर पीपल के वृक्ष पर चढ़ा दे| जल्दी ही आपका कर्ज़ उतर जायेगा|
  • जमा पूंजी खर्च हो रही है तो पीपल के ५ पत्तों को पिले चन्दन में रंगकर बहते हुए जल में बहा दे| जमा पूंजी लगतार बढ़ती रहेगी|

अगर आप धन संबंधी समस्याओ एवं कर्ज़े से परेशान है तो कल का दिन बहुत ही मत्त्वपूर्ण है| कल आप लक्ष्मी जो को प्रसन्न करके सारी समस्याओ से मुक्ति पा सकते है, धन प्राप्त कर सकते है|

अगर आप लक्ष्मी जी को कैसे आपके घर में बुलाये कैसे उनकी पूजा करे ताकि वो आप पर प्रसन्न हो इस सब की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से कॉल करे (call us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (whatsapp) पर सन्देश (message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे|