कालसर्प दोष ये हमारे कुंडली में राहु और केतु के संयोग से बनता है। और हमें पता है की इस दोष के कारण कितनी सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस जीवन काल में। चलिए आज हम जाने की किन-किन लक्षणों से जाने की हमारे ऊपर कालसर्प दोष है:
१) अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में कालसर्प दोष है तो उस व्यक्ति को बुरे सपने आते हैं। उनके मन में अनावश्यक कारणवश ही किसी बातों का हमेशा डर बना रहता है।
२) कालसर्प दोष से प्रभावित व्यक्ति को रात में नींद बार-बार खुल जाती है। ऐसे व्यक्ति नींद में बार-बार चमकता है। उन्हें रात में स्वप्न में सर्प दिखाई देता है।
३) ऐसे व्यक्ति को हमेशा महसूस होता है की उनके पास हमेशा कोई मौजूद है।
४) ऐसे व्यक्ति चाहे कितनी भी कड़ी मेहनत क्यों न करें लेकिन हमेशा उन्हें निराशा ही हाथ लगती है।
५) इस दोष से पीड़ित लोगों के घर में या किसी कार्य-स्थल पे किसी कारण से वाद-विवाद होता रहता है।
६) अगर ऐसे व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो तो उन्हें इलाज के बाद भी पूर्ण रूप से राहत नहीं मिलती और हमेशा उनका स्वास्थ्य ख़राब रहता है।
कालसर्प दोष से बचने के उपाय:
अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में कालसर्प दोष है तो इन उपायों के द्वारा हम इसे दूर कर सकते हैं:
१) सबसे पहले हमारे शास्त्रों में उल्ल्लेखित कालसर्प दोष निवारण पूजा करें। इससे कालसर्प दोष समाप्त होता है।
२) कालसर्प दोष वाले व्यक्ति को प्रतिदिन शिव की पूजा करनी चाहये।
३) किसी भी पवित्र नदी में तांबे धातु से निर्मित नाग-नागिन के जोड़े को प्रवाहित करें।
ऐसा करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम हो जाता है।
कालसर्प दोष निवारण पूजा के लिए बुक करें: Book For Kaal Sarp Dosh Puja
ये समस्त जानकारियां जयोतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है | आपकी कुंडली दिखा कर इन बताये प्रयोगों को करे |
अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)