जानिए आपकी सारी समस्याओ के समाधान के लिए लाल किताब के टोटके

Lal-Kitab-Totake

जिंदगी में चढ़ाव है तो उतार भी लेकिन उन लोगों की जिंदगी अच्छी समझी जाती है जिनकी जिंदगी में न उतार है और न चढ़ाव। ऐसा कैसे संभव हो सकता है? इसी को तो मध्यम मार्ग कहते हैं। सीधा सपाट राजपथ। यह मार्ग बहुत कम लोगों के नसीब में होता है। जीवन में लोगों को भूमि, भवन, वाहन, विवाह, न्यायालय, अस्पताल आदि संबंधी कुछ खास परेशानियां होती है। कुछ लोग एक-दो से ग्रस्त रहते हैं और कुछ सभी से ग्रस्त रहते हैं। जिंदगी में कुछ लोग खोते ही खोते हैं और कुछ पाकर भी खो देते हैंआपके जीवन में मनमुटाव के साथ-साथ कलह और अशांति का वातावरण बना रहता है, या लगातार समस्याएं बनी रहती हैं तो हम बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपके मन में शांति बनाए रखने के साथ ही समस्या को हल करने में मददगार साबित होंगे।

प्लाट, माकान, दुकान या भूमि से जुडी समस्या के लिए

यदि अपना प्लाट, मकान, भूमि या दुकान को बेचना चाहते हैं और वह बिक नहीं रही है तो इसके लिए आप बृहस्पतिवार के दिन पांच कोड़ियों को काले धारे में बांधकर उसे बबूल की जड़ में बांध दें। फिर वहां उस जगह आप अपने प्लाट, भूमि, मकान या दुकान की थोड़ी मिट्टी लाकर डाल दें। इसके बाद 50 ग्राम तेल उन पर चढ़ाना है। यह 50 ग्राम तेल आपको प्रतिदिन अगले बृहस्पति वार तक चढ़ाना है। अर्थात एक हफ्ते तक। आपकी यह संपत्ति बहुत ही शीघ्र उचित दामों में बिक जाएगी।

नौकरी से सम्बंधित समस्या के लिए

अधिकतर लोग इसी समस्या से ग्रस्त हैं कि नौकरी नहीं मिल रही। मिल गई तो उसमें स्थिरता नहीं है। इसके लिए यहां कुछ अचूक उपाय जानिए। पहला तो प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़े। दूसरा किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जा रहे हैं तो प्रात:काल तीन इलायची दाएं हाथ की मुट्ठी में रखें और श्रीं श्रीं बोलें और फिर उसे खालें, खाने के बाद बाहर जाएं या चुटकी भर हींग अपने ऊपर से वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें।
तीसरा उपाय 41 दिन तक शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाएं। चौथा किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन एक पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका अंगुली का प्रयोग कर केसर मिश्रित सिंदूर से 63 नंबर लिख लें। फिर उसे ले जाकर माता लक्ष्मी के मंदिर में माता के चरणों में अर्पित कर दें। ऐसा तीन गुरुवार तक करें।

व्यापार में लाभ के लिए

यदि किसी का व्यापर अच्छे से नहीं चल रहा है तो उसके लिए एक छोटा सा उपाय है। एक नींबू को दुकान या संस्थान की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में अच्छे से काट लें और चारों दिशाओं में नींबू का एक एक टुकड़ा फेंक दें। इससे दुकान की नेगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाएगी और व्यापार में लाभ होना शुरू हो जाएगा। यह उपाय कम से कम 7 शनिवार को करें। व्यपार में उन्नती हेतु उत्तर दिशा में सातिया बनाकर लक्ष्मीजी की स्थापना करें।

व्यक्ति विशेष से समस्या के लिए

यदि आप किसी व्यक्ति से परेशान हो गए हैं और उसके कारण आप दिन रात सौ नहीं पाते हैं तो यह छोटा-सा सरल उपाय करें। प्रतिदिन 7 बार बजरंगबाण का पाठ करें। 41 दिन तक करने के बाद हनुमानजी को चौला चढ़ाएं और साथ ही एक बनारसी पान का बीड़ा अर्पित करके कहें कि आप मेरी रक्षा करें।

बीमारी या शत्रु संकट दूर करने के लिए

एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे अपने उपर से 21 बार वारकर किसी देवस्थान की आग में डाल दें। यह उपाय आप मंगलवार और शनिवार को ही करें। ऐसा पांच बार करें। ऐसा घर के सभी सदस्यों के उपर से वारकर करेंगे तो उत्तम होगा। इसके अलावा मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा पढ़े और एक बार उनको चौला अवश्य चढ़ा दें।

कालसर्प या शनि दोष शांति के लिए

वैसे जो जो हनुमान का भक्त है उसे यह किसी भी प्रकार का दोष नहीं होता। फिर भी यह उपाय कर सकते हैं। शनि, राहु या केतु जनित कोई समस्या हो, कोई ऊपरी बाधा हो, बनता काम बिगड़ रहा हो, कोई अनजाना भय आपको भयभीत कर रहा हो अथवा ऐसा लग रहा हो कि किसी ने आपके परिवार पर कुछ कर दिया है, तो इसके निवारण के लिए शनिवार के दिन एक जलदार जटावाला नारियल लेकर उसे काले कपड़े में लपेटें। 100 ग्राम काले तिल, 100 ग्राम उड़द की दाल तथा 1 कील के साथ उसे बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करना बहुत ही लाभकारी होता है।

ये समस्त जानकारिया ज्योतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है| आपकी कुंडली दिखा कर ही इन बताये प्रयोगों को करे|

अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से एवं अगर किसी भी तरह की परेशानी है जिस से आप मुक्ति चाहते है या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे वो भी निःशुल्क|

नोट:- मुफ्त सलाह (Free Consultancy) समाधान का समय दोपहर १२:०० से २:०० बजे तक |