कल अक्षय तृतीया है। शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है की यदि इस दिन किये गए कोई दान, पूजा का लाभ सबसे ज्यादा मिलता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार आइये आज हम जानें किन राशि वालों को किस उपाय का पालन करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्रों में कई विशेष मंत्र है माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए। यदि आप माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहतें हैं तो अक्षय तृतीया को राशि अनुसार यहाँ बताये गए उपायों का पालन करें।
मन्त्र जप विधि:
मन्त्रों को जप करने के कुछ नियम है जिसे मानना जरुरी है।
- यदि माँ लक्ष्मी की पूजा कर रहें हैं तो रात्रि में माँ की पूजा-अर्चना करें। तत्पश्च्यात माँ के मन्त्रों का उच्चारण करें।
- मंत्रोच्चारण के समय दीपक का प्रज्वलित होना जरुरी है। दीपक को प्रज्वलित करने के लिए घी का उपयोग करें।
- मंत्रो का जप 11 बार अवश्य करें।
- यदि आपके घर में कुश(एक प्रकार के घास) का आसान है तो उसपे बैठकर जप करना उत्तम है।
मेष राशि:
इस राशि के जातक को कमलगट्टे की माला या स्फटिक की माला से मंत्र का जप करना चाहिए।
मंत्र: ॐ ऐं क्लीं सौं:
वृषभ राशि:
जप माला से इस राशि के जातक इस मंत्र का जप करें।
मंत्र: ॐ ऐं क्लीं श्रीं
मिथुन राशि:
इस राशि के जातक को कमलगट्टे की माला या स्फटिक की माला से इस मंत्र का जप करना चाहिए।
मंत्र: ॐ क्लीं ऐं सः
कर्क राशि:
इस राशि के मनुष्य कमलगट्टे की माला या स्फटिक की माला से “ॐ कली ऐं श्रीं” मंत्र का जप करें।
सिंह राशि:
इस राशि के मनुष्य कमलगट्टे की माला या स्फटिक की माला से “ॐ ह्रीं श्रीं सौं:” मंत्र का जप करें।
कन्या राशि:
इस राशि के मनुष्य कमलगट्टे की माला या स्फटिक की माला से इस मंत्र का जप करें।
मंत्र: ॐ श्रीं ऐं सौं
तुला राशि:
इस राशि के जातक कमलगट्टे की माला या स्फटिक की माला से इस मंत्र का जप करें।
मंत्र: ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं
वृश्चिक राशि:
इस राशि के जातक कमलगट्टे की माला या स्फटिक की माला से इस मंत्र का जप करें।
मंत्र: ॐ ऐं क्लीं सौं:
धनु राशि:
इस राशि के जातक कमलगट्टे की माला या स्फटिक की माला से इस मंत्र का जप करें।
मंत्र: ॐ ह्रीं क्लीं सौं:
मकर राशि:
इस राशि के जातक कमलगट्टे की माला या स्फटिक की माला से इस मंत्र का जप करें।
मंत्र: ॐ ऐं क्लीं सौं:
कुंभ राशि:
इस राशि के जातक कमलगट्टे की माला या स्फटिक की माला से इस मंत्र का जप करें।
मंत्र: ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं
मीन राशि:
इस राशि के जातक कमलगट्टे की माला या स्फटिक की माला से इस मंत्र का जप करें।
मंत्र: ॐ ह्रीं क्लीं सौं:
ये समस्त जानकारियां ज्योतिष शास्त्र के अनुसार है|
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)