६ अक्टूबर २०१६, दिन रविवार को सूर्य की विशेष आराधना की जाती है जिसे छठ पूजा के नाम से जाना जाता है | इसमें उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाते है | सूर्य को जल चढाने से धर्म लाभ के साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी मिलते है | आइये जानते है सूर्य को जल चढाने से कौन-कौन से लाभ मिलते है…
ये लोग जरूर चढ़ाएं सूर्य को जल- जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर हो, जिन्हें आत्म-विश्वास की कमी हो, जो सबके सामने बोलने में घबराते हों, जो निराशावादी हो, जिन्हें हमेशा किसी अज्ञात का भय हो, ये सब लोग प्रतिदिन सुबह उगते हुए हुए सूर्य को जल चढ़ाएं | इससे आपकी सारी समस्याओं को समाधान मिल जायेगा |
१. ज्योतिष की मान्यता है की सूर्य को जल चढाने से घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलता है | हमेशा एकता बनी रहती है | सूर्य के कुंडली दोष भी दूर होते है |
२. सूर्य को जल चढाने की लिए तांबे का लोटा शुभ माना जाता है | सूर्य को जल चढ़ाते समय लोटे में जल भरें और उसमे चावल, कुमकुम, फूल, गुड, अदि भी डालनी चाहिए |
३. जल चढ़ाते समय सूर्य मन्त्र का जप अवश्य करें |
” ॐ सूर्याय नमः, ॐ भास्कराय नमः, ॐ रवये नमः, ॐ आदित्याय नमः, ॐ भानवे नमः, आदि का जप करते रहना चाहिए |
४. सूर्य को जल चढ़ाने के लिए जल्दी उठने से सुबह-सुबह की ताजी हवा और सूर्य की किरणें प्राप्त होती है | जो की हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है |
५. सूर्य को जल चढ़ाते समय पानी की जो धारा जमीन पर गिरती है, उस धारा के बिच से सूर्य को देखना चाहिए | ऐसे देखने से सूर्य की रौशनी से हमारी आखों को लाभ पहुँचती है |
६. सूर्य की किरणों में विटामिन ‘डी’ पाया जाता है | इसलिए उगते हुए सूर्य को जल चढाने से हमें विटामिन ‘डी’ मिलता है | जिससे त्वचा चमकदार और आकर्षक होता है |
Book online Pandit for Diwali call us +91 9009444403
ये समस्त जानकारियां जयोतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है | आपकी कुंडली दिखा कर इन बताये प्रयोगों को करे |
अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)