भारत के अनोखे मंदिर, कहीं पूजा होती है शहीदों की तो कहीं मोटरसाइकिल की

भारत अपने रीती-रिवाज और परम्पराओं के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। हमारे संस्कृति में ऐसे ही कई रीती-रिवाज हैं जिसको हम अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए करते हैं।जिसे हमारे पूर्वजों ने बनाया। आज हम ऐसे ही कुछ मंदिरों के बारे में जानेंगे जो अपने अनोखी परम्परों के बारे में जानेंगे।

ब्रम्ह बाबा मंदिर:

ये जौनपुर, उत्तरप्रदेश में स्थित है। इस मंदिर की विशेषता यह है की यहाँ के लोग पीपल के पेड़ पे घड़ी टांगते हैं। लोगों का विश्वास है की घड़ी को टांगने से उनकी मनोकामना पूरी होती है।

 

कालभैरव मंदिर:

यह मंदिर उज्जैन , मध्यप्रदेश में स्थित है। यहाँ स्थित कालभैरव शराब का पीते हैं। इसलिए इस मंदिर की विशेषता है की भगवान को शराब का भोग लगाने के बाद वही शराब प्रसाद के रूप में भक्त के द्वारा ग्रहण किया जाता है।

 

कोडुंगल्लूर भागीरथी मंदिर:

केरल में स्थित इस मंदिर की विशेषता है की जब भी किसी भक्त की मनोकामना पूरी होती है तो उस भक्त को माँ देवी को अपना रक्त चढ़ाना पड़ता है।

 

मेहंदीपुर बालाजी:

राजस्थान में स्थित बालाजी का यह मंदिर बहुत प्रमुख है। मन जाता हैं की यदि किसी के घर पे बुरा साया या भूत-प्रेत की छाया हो तो यहाँ आने से इन चीजों से छुटकारा मिलता है।

 

रावण मंदिर:

इस मंदिर की विशेषता है की यहाँ के लोग रावण की पूजा करते हैं। यहाँ के कान्यकुब्ज ब्राह्मण रावण को अपने पूर्वज समझते हैं। तथा उनकी पूजा करते हैं। यह मंदिर रावणग्राम, मध्यप्रदेश में स्थित है।

 

पोरुवाजी पेरुविरुथी:

यह मंदिर मलानादा, केरल में स्थित है। इस मंदिर की खास विशेषता यह है की यहाँ के लोग महाभारत के दुर्योधन को एक देवता के रूप में पूजते हैं और मन्नतें मांगते हैं।

 

भारत माता मंदिर:

वाराणसी, उत्तरप्रदेश में स्थित भारत माता मंदिर भी अपनी एक अनोखी विशेषता के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ के लोग भारत के नक़्शे और शहीद हुए स्वतंत्रता सैनानियों की पूजा करते हैं।

 

ओम बन्ना मंदिर:

राजस्थान के जोधपुर में स्थित है यह मंदिर। यह मंदिर अपने अलग विशेषता के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर में किसी भी देवी-देवता की नहीं बल्कि एक मोटरसाइकिल की पूजा होती है।

 

शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा:

यह गुरुद्वारा जालंधर, पंजाब में स्थित है। मन जाता है की विज यदि नहीं मिल रहा हो तो इस गुरूद्वारे में खिलौने का हवाई जहाज चढ़ाने से विज आसानी से मिल जाता है।