अपने घर में मंदिर तो हर कोई बनवाता है, लेकिन मंदिर से जुड़े जरूरी निमय बहुत ही कम लोग जानते होंगे। मंदिर में मूर्तियों की संख्या कितनी होनी चाहिए, मूर्तियां किस तरह स्थापित करनी चाहिए, इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। आज हम अपको बताने जा रहे हैं, मंदिर से जुड़ी ऐसी ही 10 जरूरी बातें के बारे में।
घर के मंदिर में ध्यान रखेंगे ये 10 बातें तो बनी रहेगी भगवान की विशेष कृपा
1.भूल कर भी न रखें श्री गणेश और देवी लक्ष्मी की खड़ी मूर्ति | घर के मंदिर में श्री गणेश की संख्या किसी भी तरह से तीन नहीं होने चाहिए | ध्यान रखें भगवान गणेश की मूर्तियों या तस्वीरों की संख्या तीन से काम ही हो | पूजन में मुर्तिया अधिक न रखे| इस बात का विशेष ध्यान रहे की भगवान श्री गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मूर्तियां खड़ी स्थति में न हो |
2. घर के मंदिर में यदि देवी लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर हो तो विशेष रूप से ध्यान रखे की लक्ष्मी जी प्रतिमाओं की संख्या तीन न हो | मंदिर में ज्यादा से ज्यादा दो लक्ष्मी मूर्ति या तस्वीर ही हो |
3. तरक्की और सम्मान पाने के लिए पूजा -घर में भगवान सूर्य की प्रतिमा या तस्वीर भी रख सकते है, लेकिन याद रखे के मंदिर में एक ही सूर्य प्रतिमा हो |
4. यदि घर में मंदिर में शिवलिंग भी रखना चाहते हैं तो ध्यान रखे की मंदिर में दो शिवलिंग नहीं होना चाहिए |इसके आलावा शिवलिंग का आकर अंगूठे के आकर जितना ही होना चाहिए |
5. घर के मंदिर में शंख रखना भी अच्छा माना जाता है , लेकिन ध्यान रखे की शंख की संख्या दो भूलकर भी न हो | ऐसा होने से घर ने क्लेश और लड़ाई -झगडे की सिथति बन सकती है |
6. कई लोग घर के मंदिर में तरह -तरह के यन्त्र और चक्र रखते है | इन्हे लेकर भी सावधानी रखनी चाहिए की किसी भी यंत्र या चक्र की संख्या दो न हो |
7. घर में मंदिर के निचे किसी भी तरह की अग्नि संबंधी जैसे इन्वर्टर या विघुत मोटर वस्तु नहीं रखना चाहिए |
8. इसके आलावा कोई अन्य वस्तु रखने के लिए इस जगह का प्रयोग किया जा सकता है |
9. ध्यान रखे की घर में बने मंदिर से ऊपर और निचे किसी तरह की गंदगी न हो | इन जगहों को पूरी तरह से साफ रखे| इन जगहों पर गंदगी होने से देवी – देवताओ वहा निवास नहीं करते |
10. घर में मंदिर की रोज सफाई करने के बाद ही वहा पूजा करे या दीपक लगाए | सफाई करने के बाद अगर मंदिर में गंगा जल छिड़का जाए तो यह बहुत अच्छा माना जाता है |
अगर आपके घर व मंदिर का वास्तु सही करना चाहते है तो सलाह लीजिए हमारे विषेशज्ञ पंडित जी से कॉल करें +91 9009444403 या व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर सन्देश (Message) भेज कर अपनी समस्या का समाधान पाए|