लक्ष्मीजी के पूजन में रखें ये ९ चीजें होगी धन की प्राप्ति

लक्ष्मी जी की पूजा करते समय कुछ चीजें भी साथ रखने पर बहुत जल्द फल की प्राप्ति होगी | आइये जानते है वो ९ चीजों के बारे में…

(१) लक्ष्मी पूजा में सुपारी रखे | सुपारी पर लाल धागा लपेटकर चावल, कुमकुम, फूल, आदि चीजों से पूजा करें | पूजा के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रखे |

(२) पूजा में लक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंत्र, और श्रीयंत्र जरूर रखें | यदि स्फटिक का श्रीयंत्र हो तो सर्वश्रेठ रहता है | एकाक्षी नारियल, दक्षिणावर्ती शंख, हत्थाजोड़ी की भी पूजा करनी चाहिए |

(३) दीपावली पर श्वेतार्क गणेश की मूर्ति को घर लेकर लाएं और लक्ष्मी पूजन में उसे भी रखें | श्वेतार्क गणेश जी के नियमित पूजन से बरकत बनी रहती है |

(४) लक्ष्मी पूजन में दक्षिणावर्ती शंख भी रखना चाहिए | यह शंख महालक्ष्मी को अतिप्रिय है | इसकी पूजा करने पर घर में सुख-शांति का वास होता है |

(५) दिवाली पर लक्ष्मी पूजा में हल्दी का गांठ जरूर रखें | पूजा खत्म हो जाने के बाद उस हल्दी के गांठ को अपने आलमारी या तिजोरी में रखें |

(६) घर के मुख्य दरवाजे पर कुमकुम से स्वस्तिक बनायें और दरवाजे के दोनों ओर कुमकुम से शुभ-लाभ लिखें | इससे गणेशजी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी |

(७) लक्ष्मी पूजन में एक नारियल लें और उस पर चावल, कुमकुम, फूल अर्पित करें और इसकी भी पूजन करें |

(८) दिवाली पर पूर्व दिशा की ओर मुँह करके कुश के आसन पर बैठें ओर सामने श्रीयंत्र रखें | अगरबत्ती ओर दीपक जलाकर श्रीयंत्र की पूजा करें | कमलगट्टे की माला से महालक्ष्मी मन्त्र का जप करें |

(९) लक्ष्मी पूजन में पीली कौड़ियां भी रखनी चाहिए | ये कौड़ियां पूजन में रखने से लक्ष्मी बहुत ही जल्द खुश हो जाती है | आपकी धन-संबंधी परेशानियां समाप्त हो जाती है |

 

 

Book online Pandit for Diwali call us +91 9009444403
ये समस्त जानकारियां जयोतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है | आपकी कुंडली दिखा कर इन बताये प्रयोगों को करे |
अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से एवं अगर किसी भी तरह की परेशानी है जिस से आप मुक्ति चाहते है या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)